IPL 2025: राशिद खान के नाम बड़ी उपलब्धि, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा

राशिद खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य का विकेट अपने नाम किया. इस विकेट के साथ उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 25, 2025 9:59 PM IST

(Image credit-X)

Fewest matches to 150 IPL wickets: आईपीएल 2025 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. राशिद खान ने प्रियांश आर्य का विकेट लेकर आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने 122वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 124 मैच में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 105 मैच में यह कारनामा किया था. सबसे कम मैच में आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट….

Lasith malinga

01. लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. लसिथ मलिंगा ने 105 मैच में यह कारनामा किया था. लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में कुल 170 विकेट लिए हैं.

(Image credit- IPL/BCCI)

02. युजवेंद्र चहल

भारत के युजवेंद्र चहल का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल ने 118 मैच में यह कारनामा किया है. आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. चहल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट है. उन्होंने 205 विकेट लिए हैं.

(Image credit- X)

03. राशिद खान

अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राशिद खान ने 122 मैच में 150 आईपीएल विकेट लेने का कारनामा किया है. राशिद खान आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

(Image credit- Mumbai Indians X)

04. जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस का हिस्सा जसप्रीत बुमराह ने 124 मैच में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था. जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 165 विकेट चटकाए हैं.

Dwyane Bravo

05. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ड्वेन ब्रावो ने 137 मैच में 150 आईपीएल विकेट लेने का कारनामा किया था. वह आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे. उनके नाम आईपीएल में 183 विकेट है.

(Image credit- IPL/BCCI)

06. भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैच में 150 विकेट पूरे किए थे. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल में कुल 181 विकेट है.