×

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाज लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो और वेस्टइंडीज और श्रीलंका के एक-एक बल्लेबाज का नाम भी शामिल है.

most runs in a test match

(Image credit- ICC X)

Most runs in a Single Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

01. ग्राहम गूच

इंग्लैंड के ग्राहम गूच इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने साल 1990 में लॉर्ड्स के मैदान में भारत के खिलाफ मैच में 456 रन बनाए थे. ग्राहम गूच ने पहली पारी में 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन की पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

02. मार्क टेलर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर 426 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 334 रन नाबाद और दूसरी पारी में 92 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW

03. कुमार संगकारा

श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने साल 2014 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 424 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 319 रन की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

04. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में एक ही पारी में 400 रन की नाबाद पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

05. ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए मैच में 380 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 247 रन नाबाद और दूसरी पारी में 133 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

trending this week