WPL 2025: आरसीबी ने किया रिकॉर्ड रन चेज, ओपनिंग मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स
गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे, आरसीबी की टीम ने 18.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.
(Image credit- RCB X)
GGTW VS RCBW WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में आरसीबी वीमेंस ने गुजरात जायंट्स वीमेंस को छह विकेट से हरा दिया. ऋचा घोष ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 27 गेंद में नाबाद 64 रन (07 चौके,04 छक्के) बनाए. इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड्स बने.
WPL इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज
आरसीबी की टीम ने इस मैच में 201 रन का टारगेट हासिल कर लिया. यह वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ साल 2024 में 191 रन का टारगेट हासिल किया था
एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
आरसीबी वीमेंस और गुजरात जायंट्स वीमेंस के बीच खेले गए मैच में कुल 403 रन बने, जो वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले साल 2023 में गुजरात जायंट्स और आरसीबी के मैच में 391 रन बने थे.
एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास
गुजरात जायंट्स वीमेंस टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने इस मैच में कुल आठ छक्के जड़े, जो WPL में किसी भी बल्लेबाज के लिए एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के हैं. एश्ले गार्डनर ने 37 गेंद में नाबाद 79 रन (तीन चौके, 08 छक्के) की पारी खेली.
छक्कों का बना रिकॉर्ड
इस मैच में लगे 16 छक्के लगे, जो एक WPL मैच में दूसरे सबसे ज़्यादा हिट हैं. इससे पहले 2024 में बेंगलुरु में आरसीबी और डीसी के मैच में 19 छक्के लगे थे.
ऋचा घोष ने जड़ा चौथा सबसे तेज अर्धशतक
ऋचा घोष ने वीमेंस प्रीमियर लीग में चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. ऋचा घोष ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. WPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सोफिया डंकली के नाम हैं, जिन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक लगाया था. शेफाली वर्मा ने 19 गेंद और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में अर्धशतक लगाया है. आरसीबी की बल्लेबाज कनिका आहूजा और ऋचा घोष के बीच 93* रनों की साझेदारी हुई जो WPL में RCB के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.