भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पावरप्ले में दो विकेट चटकाए. दो विकेट लेते ही उन्होंने टी-20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
(Image credit- BCCI X)
five bowlers with Most wickets in T20Is for India: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बड़ा कारनामा किया है. वह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. टॉप-5 गेंदबाज, जिन्होंने भारत के लिए टी-20 में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
01. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा. अर्शदीप सिंह के नाम 61 टी-20 मैच में 97 विकेट है. अर्शदीप सिंह की इकोनॉमी 8.24 है.
02. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. युजवेंद्र चहल ने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं. चहल की इकोनॉमी 8.19 की है.
03. हार्दिक पांड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हार्दिक पांड्या ने 110 मैच में 91 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक पांड्या की इकोनॉमी 8.20 की है.
04. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच में 90 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर कुमार की इकोनॉमी 6.96 की है.
05. जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. जसप्रीत बुमराह ने 70 मैच में 89 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह की इकोनॉमी 6.27 की है.