पांच क्रिकेटर्स जिन पर लगे हैं घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, एक को जाना पड़ा था जेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को घरेलू हिंसा समेत कई मामलों में मंगलवार चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है, वह एक साथ इस मामले में जेल में रह चुके हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 22, 2025 4:07 PM IST

(Image credit- X)

five cricketers accused domestic violence: क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाने वाले क्रिकेटर्स कई बार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को इस मामले में मंगलवार को जेल की सजा भी सुनाई गई है. हालांकि इस मामले में पहले भी कई क्रिकेटर्स चर्चा में आए थे, आज बात करेंगे, उन पांच क्रिकेटर्स की जिन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं.

(Image credit- X)

01. माइकल स्लेटर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्हें घरेलू हिंसा समेत कई मामलों में मंगलवार चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है, वह एक साथ इस मामले में जेल में रह चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार जेल में रहने के कारण उनकी सजा आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है . 55 साल के स्लेटर पर घरेलू हिंसा, अवैध रूप से पीछा करने या धमकाने, रात में घर में घुसने, सामान्य हमला, शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए हमला और गला घोंटने या दम घुटने सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. पीड़िता की पहचान रिपोर्ट में नहीं बताई गई है लेकिन कहा गया है कि वह क्वींसलैंड के नूसा इलाके की थी और 2023 से यह सब सहन कर रही थी.

Vinod Kambli

02. विनोद कांबली

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था. 2023 में उनकी दूसरी पत्नी एंड्रिया हेविट ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. एंड्रिया कांबली से तलाक भी लेना चाहती थी, हालांकि बाद में यह मामला खत्म हो गया और एंड्रिया वापस विनोद कांबली के पास लौट गई.

(Image credit- IANS)

03. युवराज सिंह

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगा है. युवराज सिंह और उनकी फैमिली पर उनकी भाभी ने साल 2017 में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. युवराज के भाई जोरावर की पत्नी आकांक्षा ने यह आरोप लगाए थे, बाद में जोरावर और आंकाक्षा का तलाक हो गया और दो साल बाद यह मामला खत्म हो गया.

(Image credit- X)

04. मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर साल 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया था. हसीन जहां ने शमी पर मारपीट और दहेज का आरोप लगाया था, इसके बाद से मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग- अलग रह रहे हैं. हसीन जहां आए दिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शमी पर निशाना साधते रहती हैं.

(image credit- X)

05. अमित मिश्रा

अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. मिश्रा की पत्नी गरिमा ने अमित के साथ-साथ ससुराल पक्षवालों पर भी केस दर्ज करवाया है. पेशे से मॉडल गरिमा ने अमित मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही गरिमा ने मुआवजे की भी मांग की है.