NZ सीरीज में इन पांच प्लेयर्स की हुई अनदेखी, पिछले 05 मैच में चार शतक जड़ने वाला भी शामिल
India Squad for Nz Series: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है, टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी दी गई है.
(Image credit- X)
India Squad for Nz Series: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में लगभग वहीं खिलाड़ी हैं जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे. पांच ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी भी रहे, जो टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार थे, मगर उनकी अनदेखी की गई.
01. अभिमन्यु ईश्वरन
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करे अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर इग्नोर किया गया. पिछले पांच मैच में उन्होंने चार शतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल हैं. ईश्वरन ने ईरानी कप में 191 रन की पारी खेली थी, उससे पहले दलीप ट्रॉफी के तीन मैच में दो शतक लगाया था. वहीं पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में बिहार के खिलाफ 200 रन बनाए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 98 मैचों की 167 पारियों में 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 26 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं. ऐसी संभावना था कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, मगर एक बार फिर उनकी अनदेखी हुई. (Image credit- BCCI Domestic)
02. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर इग्नोर किया गया है. भारत के लिए 85 टेस्ट खेल चुके रहाणे ने ईरानी कप में बल्ले से कमाल दिखाया था, उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में भी खूब रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उनके टीम में चुने जाने की संभावना थी, मगर न्यूजीलैंड सीरीज में अनदेखी के बाद यह साफ हो गया है कि उनके लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. (Image credit- ICC X)
03. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने दो अर्धशतक लगाए. पिछले चार मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. वह भारत के लिए 14 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 811 रन बनाए हैं. अय्यर ने अपने प्रदर्शन से वापसी की राह बनाई थी, मगर उन्हें एक बार फिर इग्नोर किया गया. (Image credit- ICC X)
04. मुकेश कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं. तीन टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट लिए हैं. ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी में उन्होंने धारदार गेंदबाजी की थी. ईरानी कप में उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए थे, वहीं दलीप ट्रॉफी के तीन मैच में उन्होंने 15 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया था, मगर चयनकर्ताओं ने इस गेंदबाज को इग्नोर किया. (Image credit- ICC X)
05. यश दयाल
तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. यश दयाल ने घरेलू क्रिकेट के 25 मैच में 78 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी के एक मैच में चार विकेट लिए थे, वहीं ईरानी कप में दो विकेट अपने नाम किए. भारत के इस गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिल सका. (Image credit- X)