×

RCB VS KKR: आरसीबी को केकेआर से रहना होगा सावधान, इन पांच प्लेयर्स पर होगी नजरें

केकेआर ने इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ लगातार छह जीत हासिल की है. इस मैदान पर उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ 12 में से आठ मैच जीते हैं.

kkr-vs-rcb

kkr-vs-rcb

RCB VS KKR: एक सप्ताह के निलंबन के बाद आईपीएल 2025 आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मैच के साथ वापसी कर रहा है। आरसीबी को क्‍वाल‍िफाई करने के लिए दो ही अंक की दरकार है लेकिन उसे केकेआर की वापसी से सतर्क रहना होगा जिसका इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है. आज के मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होगी.

Sunil-narine
Sunil-narine

01. सुनील नारायण

सुनील नारायण ने केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सबसे अधिक 27 विकेट लिए हैं. कोहली के खिलाफ सुनील नारायण का रिकॉर्ड काफी शानदार है. कोहली ने नारायण के खिलाफ आईपीएल में 17 पारियों में 34 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं.

Krunal Pandya bowled the last over
Krunal Pandya bowled the last over against Mumbai Indians at Wankhede

02. क्रुणाल पांड्या

आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अब तक शानदार रंग में हैं. बॉलिंग में कमाल कर रहे पांड्या बल्ले से भी फॉर्म में लौट चुके हैं. जब ये दोनों टीम पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जिताया था. आज उन पर भी नजरें होगीं. उन्होंने इस सीजन 11 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं.

Ajinkya Rahane KKR Batter
ajinkya-rahane

TRENDING NOW

03. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्‍य रहाणे ने इस सीजन केकेआर के लिए अहम योगदान दिया है. उन्होंने 12 मैचों में 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं. हालांकि भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या के खिलाफ वह संघर्ष करते नजर आए हैं. भुवनेश्‍वर के खिलाफ उन्‍होंने 18 पारियों में 14.9 की खराब औसत से 104 रन ही बनाए हैं, जबकि सात बार आउट हुए हैं। वहीं क्रुणाल के खिलाफ उन्‍होंने 10 पारियों में 15.3 की खराब औसत से 61 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं. रहाणे आज के मैच में इन दोनों गेंदबाजों को कैसे खेलते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

Virat Kohli Six
(Image credit- IPL X)

04. विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली आज अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों के सामने होंगे. विराट कोहली ने इस सीजन अब तक 11 मैच में 63.13 की शानदार औसत से 505 रन बनाए हैं, वह ऑरेंज कैप से सिर्फ छह रन दूर हैं. कोहली आज के मैच में धमाकेदार पारी खेल सकते हैं.

Varun Chakaravarthy
(Image credit- X)

05. वरुण चक्रवर्ती

केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी आज के मैच में नजरें होगी. वरुण चक्रवर्ती केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 12 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं. वह पर्पल कैप से चार विकेट दूर हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में अगर चक्रवर्ती का जादू चला तो आरसीबी की मुसीबतें बढ़ सकती है.

trending this week