घरेलू क्रिकेट में किया था धमाकेदार प्रदर्शन, मगर इन पांच प्लेयर्स की इंडिया ए टीम में हुई अनदेखी
भारत ए टीम में करुण नायर, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.
(Image credit- X)
Five players who ignored for England Tour: भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच (30 मई-2 जून को कैंटरबरी में और 6-9 जून को नॉर्थम्प्टन में) और सीनियर इंडिया टेस्ट टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच (13-16 जून को बेकेनहैम में) खेलना है. इस मैच के लिए शुक्रवार को भारत ए टीम का ऐलान किया गया. इस टीम में करुण नायर, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. मगर इस दौरे पर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई क्रिकेटर्स की अनदेखी की गई. इंडिया ए टीम में अनदेखी का शिकार हुए प्लेयर्स की लिस्ट…
01. यश राठौड़
यश राठौर ने विदर्भ के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 960 रन बनाकर उन्होंने विदर्भ को चैंपियन बनाया था. उन्होंने कुल पांच शतक लगाए थे. वह भारत ए टीम में चुने जाने के दावेदार थे, मगर उनकी अनदेखी की गई.
02. शुभम शर्मा
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज शुभम शर्मा भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सात मैच की 12 पारियों में 104.78 की औसत से तीन शतक के साथ 943 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह चार हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, मगर उनकी भी अनदेखी की गई.
03. तन्मय अग्रवाल
हैदराबाद के लिए तन्मय अग्रवाल का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में सात मैच की 12 इनिंग में 77.83 की औसत से 934 रन बनाए, तन्मय अग्रवाल ने कुल चार शतक लगाए. वह इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में शांमिल होने के हकदार थे, मगर उनकी अनदेखी की गई.
04. शम्स मुलानी
मुंबई के ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में 15 इनिंग में कुल 44 विकेट चटकाए थे. उनके नाम कुल 234 विकेट है. 28 साल के मुलानी के नाम 50 फर्स्ट क्लास मैच में 32 की औसत से 2165 रन हैं. वह एक शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं.
05. आकिब नबी
जम्मू कश्मीर के लंबे कद के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी में 08 मैचों में उन्होंने 44 विकेट हासिल किए थे. आकिब नबी के नाम 29 मैच में 90 विकेट है. आकिब नवी की भी टीम इंडिया ए टीम में अनदेखी की गई.