गौतम गंभीर के कोच बनते ही इन पांच खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, टीम इंडिया में होगी एंट्री
केकेआर के मेंटर रहे गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है, गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, उनका कार्यकाल साल 2027 तक का होगा.
(Image credit- Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. केकेआर के मेंटर रहे गौतम गंभीर का कार्यकाल तीन साल का होगा. गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे तीन खिलाड़ियों सहित कुल पांच खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. जल्द ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं
01. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे. पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शानदार पारी खेली. अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर थे.अय्यर और गंभीर की नजदीकी भी काफी अच्छी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है. (Image credit- Shreyas Iyer Twitter)
02. नितीश राणा
आईपीएल में केकेआर का हिस्सा नितीश राणा ने साल 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और दो टी-20 मैच खेला है, मगर उसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर हैं. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद नितीश राणा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. (Image credit- IPL)
03. नवदीप सैनी
नवदीप सैनी के करियर में गौतम गंभीर का काफी अहम रोल है. गौतम गंभीर दिल्ली की टीम में नवदीप सैनी को लाने के लिए अधिकारियों से भिड़ गए थे. सैनी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, सैनी ने आखिरी मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था. गंभीर की हेड कोच के रुप में वापसी से नवदीप सैनी के लिए भी वापसी के दरवाजे खोल सकते हैं. (Image credit- Navdeep Saini Twitter)
04. हर्षित राणा
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना गया, मगर उन्हें मौका नहीं मिल सका. हर्षित राणा ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी प्रभावित किया है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हर्षित राणा के लिए टीम इंडिया में मौका बन सकता है. (Image credit- KKR Twitter)
05. मयंक यादव
मयंक यादव भारत के युवा तेज गेंदबाज है. मयंक आईपीएल में साल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा बने थे, उस समय लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर थे. मयंक यादव 150 किलोमीटर प्रति घंटे की ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मयंक यादव भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. (Image credit- IPL)