राजकोट में टीम इंडिया की हार के पांच 'विलेन', कप्तान सहित इन खिलाड़ियों ने किया निराश
भारत को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से पराजय का सामना करना पड़ा. घर पर 426 दिन बाद टी-20 में भारत को हार मिली है.
(Image credit- X)
IND VS ENG 3rd T20I: राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. राजकोट में भारत की हार के पांच विलेन…
01. सूर्य कुमार यादव
राजकोट में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन कप्तान सूर्य कुमार यादव रहे. सूर्य कुमार यादव लगातार बल्ले से निराश कर रहे हैं. राजकोट में तीसरे टी-20 मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वह सिर्फ 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा भारतीय कप्तान के इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को भी लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
02. वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने राजकोट में पूरी तरह निराश किया. वह गेंदबाजी में एक ओवर ही डाल सके, मगर उनका यह ओवर काफी महंगा था, उन्होंने कुल 15 रन लुटाए, वहीं बल्लेबाजी में वह संघर्ष करते दिखे. उन्होंने कुल 15 गेंदों का सामना किया और छह रन बनाए.
03. संजू सैमसन
संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में निराश किया. इस सीरीज मे संजू के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत को तेज शुरुआत की जरुरत थी, मगर संजू बल्ले से योगदान नहीं दे सके. संजू सैमसन सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. अच्छी शुरुआत नहीं मिलने से टीम इंडिया पर दवाब आया और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
04. रवि बिश्नोई
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस मैच में पूरी तरह निराश किया. रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 46 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया. आखिरी के ओवरों में लियम लिविंगस्टन ने उनके खिलाफ तेजी से रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की टीम 171 रन के स्कोर तक पहुंच गई.
05. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल राजकोट में गेंदबाजी में बेहतर नजर आए, मगर वह बल्ले के साथ उपयोगी पारी नहीं खेल सके. भारतीय टीम ने एक समय 85 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. हार्दिक और अक्षर ने 38 रन की साझेदारी की, मगर अक्षर बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए. अक्षर के बल्ले से रन नहीं निकले, जिसकी वजह से टीम इंडिया का रन रेट काफी नीचे चला गया. अक्षर पटेल ने 16 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए.