रविंद्र जडेजा ने की सौरव गांगुली की बराबरी, इंग्लैंड में बनाया बड़ा कीर्तिमान
रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगाया. इस सीरीज में यह उनका लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है.
Ravindra Jadeja Records: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में 50 प्लस का स्कोर बनाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान की बराबरी कर ली है.
रविंद्र जडेजा ने खेली नाबाद 61 रन की पारी
रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में अकेले संघर्ष किया और 61 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक है.
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथा 50 प्लस का स्कोर बनाया है. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी बने हैं.
सौरव गांगुली की बराबरी की
रविंद्र जडेजा ने लगातार चौथा 50 प्लस का स्कोर बनाकर सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है. सौरव गांगुली ने साल 2002 में इंग्लैंड में लगातार चार 50 प्लस का स्कोर बनाया था.
ऋषभ पंत इस लिस्ट में टॉप पर
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में टॉप पर है. ऋषभ पंत ने साल 2021-25 के बीच इंग्लैंड में लगातार पांच 50 प्लस का स्कोर बनाया है.
लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार
लॉर्ड्स में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 170 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.