रविंद्र जडेजा ने की सौरव गांगुली की बराबरी, इंग्लैंड में बनाया बड़ा कीर्तिमान

रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगाया. इस सीरीज में यह उनका लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 15, 2025 12:09 AM IST

Ravindra Jadeja Records: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में 50 प्लस का स्कोर बनाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान की बराबरी कर ली है.

Ravindra jadeja

रविंद्र जडेजा ने खेली नाबाद 61 रन की पारी

रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में अकेले संघर्ष किया और 61 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक है.

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथा 50 प्लस का स्कोर बनाया है. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी बने हैं.

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली की बराबरी की

रविंद्र जडेजा ने लगातार चौथा 50 प्लस का स्कोर बनाकर सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है. सौरव गांगुली ने साल 2002 में इंग्लैंड में लगातार चार 50 प्लस का स्कोर बनाया था.

Rishabh pant 100

ऋषभ पंत इस लिस्ट में टॉप पर

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में टॉप पर है. ऋषभ पंत ने साल 2021-25 के बीच इंग्लैंड में लगातार पांच 50 प्लस का स्कोर बनाया है.

Team India

लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार

 लॉर्ड्स में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 170 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.