2024 में खेला था फाइनल, IPL 2025 Final में भी नजर आएंगे यह प्लेयर्स
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. आरसीबी की टीम में चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पिछले सीजन आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
IPL 2025 Final: आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम के चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो साल 2024 में खेले गए फाइनल का हिस्सा थे. साल 2024 में फाइनल खेलने वाले यह प्लेयर्स आईपीएल 2025 के फाइनल में भी नजर आएंगे.
01. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे. वह साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और आईपीएल 2024 का फाइनल खेला था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
02. फिल साल्ट
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में धमाकेदार पारी खेलने वाले फिल साल्ट भी आईपीएल 2024 का फाइनल खेल चुके हैं. वह पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा था. इस सीजन वह आरसीबी के लिए फाइनल खेलते दिखेंगे.
03. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को देवदत्त पडिक्कल की इंजरी के बाद आरसीबी की टीम में शामिल किया गया. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 के फाइनल का हिस्सा होंगे. वह साल 2024 में आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे.
04. सुयश शर्मा
आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में तीन विकेट चटकाए, वह आईपीएल 2024 का फाइनल खेल चुके हैं. आरसीबी का यह गेंदबाज पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा था. इस सीजन वह आरसीबी के लिए फाइनल खेलेंगे.
आरसीबी ने चौथी बार फाइनल में बनाई जगह
आरसीबी की टीम ने आईपीएल के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है. इससे पहले टीम ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था. टीम को हालांकि अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.