IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, फैमिली इमेरजेंसी की वजह से गौतम गंभीर लौटे भारत
भारतीय टीम के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली इमेरजेंसी की वजह से भारत वापस लौट गए हैं.
Gautam Gambhir Return to Home: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अचानक भारत लौटना पड़ा है.
गौतम गंभीर की मां की बिगड़ी तबियत
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली इमेरजेंसी की वजह से भारत वापस लौट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां की तबियत अचानक खराब हो गई है.
गंभीर मां अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा है. इस हार्टअटैक के बाद उन्हें फिलहाल आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर गौतम की मां की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.
गंभीर कब लौटेंगे इस पर बना संशय
अपनी मां की खराब सेहत की जानकारी मिलने के ठीक बाद गौतम गंभीर तुरंत इंग्लैंड से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. गंभीर अब दोबारा इंग्लैंड कब वापसी करेंगे फिलहाल यह साफ नहीं है.
पहले टेस्ट से रह सकते हैं गंभीर बाहर
माना जा रहा है कि अपनी मां की तबियत में सुधार के बाद ही हेड कोच वापस भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में जाकर जुड़ेंगे. संभव यह भी है कि गंभीर पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में मौजूद नहीं रहे.
फैंस गंभीर की वापसी की कर रहे कामना
गौतम गंभीर का जाना भारतीय टीम के लिए इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम इंडिया में कई युवा सितारे मौजूद हैं. वहीं टीम की कमान भी युवा शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में गंभीर के ना होने से टीम इंडिया बिखर सकती है. फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि गंभीर की मां का स्वास्थ्य जल्द ठीक हो और वह इंग्लैंड जल्द ही रवाना हो.