×

GT VS MI: आज हारने वाली टीम का खत्म होगा सफर, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

गुजरात टाइटंस का मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओवरऑल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 5-2 का है, उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस को दो बार हराया है.

Gujarat Titans vs Mumbai Indians

(Image credir- IANS)

GT VS MI Eliminator: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस एक-दूसरे को ‘एलिमिनेट’ करने के इरादे से आज आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में उतरेंगे. आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि इतिहास बदलने का भी है. मुंबई ने आज तक एलिमिनेटर से फाइनल का सफर तय नहीं किया, जबकि गुजरात इस सीजन में मुंबई को दो बार हरा चुकी है.

पांच बार की चैंपियन मुंबई ने कभी भी एलिमिनेटर खेलने के बाद फाइनल में जगह नहीं बनाई है. उन्होंने इससे पहले चार एलिमिनेटर मैच खेले हैं, जिनमें से दो जीते (2011, 2023) और दो हारे (2012, 2014), हालांकि जीतने के बाद भी वे क्वालीफायर 2 में हार गए, जिससे चारों मौकों पर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे.

गुजरात का मुंबई के खिलाफ ओवरऑल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 5-2 का है, जिसमें उन्होंने इस सीजन में मुंबई को दो बार हराया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुजरात ने आईपीएल 2023 में अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में भी मुंबई को बाहर कर दिया था.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई के लिए क्या है परेशानी ?

मुंबई एक महत्वपूर्ण मानसिक बाधा का सामना कर रही है, क्योंकि वे लीग स्टेज में अन्य तीन क्वालीफाई करने वाली टीमों (पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस) से हार चुके हैं. करो या मरो के एलिमिनेटर में इस पैटर्न को तोड़ना, खासकर इस सीजन में गुजरात से दो बार हारने के बाद उनके खिताब की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस खराब प्रदर्शन की फेहरिस्त को तोड़ना चाहेंगे.

Gujarat Titans
Gujarat Titans

गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी ?

गुजरात की फील्डिंग इस सीजन में सवालों के घेरे में है. इस सीजन कैच पकड़ने में उनकी सफलता की दर सिर्फ 67.0 फीसदी है. कैच लेने के मामले में वे सीजन की दूसरी सबसे खराब टीम हैं. इस मामले में वे राजस्थान रॉयल्स (64.3%) के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। दिल्ली कैपिटल्स (67.6%), चेन्नई सुपर किंग्स (69.1%) और लखनऊ सुपर जायंट्स (72.7%) भी इस सूची में हैं.

Suryakumar-yadav
Suryakumar-yadav

TRENDING NOW

सूर्यकुमार VS गिल

एलिमिनेटर मुकाबले में दो धाकड़ बल्लेबाज आमने-सामने हैं – सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल। मुंबई के लिए सूर्या इस सीजन में 71.1 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाकर टीम की रीढ़ साबित हुए हैं, जिसमें लगातार 14 पारियों में 25+ स्कोर शामिल हैं। गुजरात के खिलाफ उनका औसत 56.6 और स्ट्राइक रेट 175 का है। दूसरी ओर, शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 54.08 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं और मुंबई के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है – औसत 37.2 और स्ट्राइक रेट 142। 2023 के क्वालिफायर-2 में गिल ने मुंबई के खिलाफ 129(60) रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जबकि उसी मैच में स्काई ने भी 61(38) बनाए थे, लेकिन मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.

Shubman Gill and Sai Sudarshan
Shubman Gill and Sai Sudarshan

क्या है गुजरात की सफलता का राज ?

गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल 2025 की सबसे स्थायी और विस्फोटक ओपनिंग पार्टनरशिप बन चुकी है। दोनों ने 14 पारियों में मिलकर 909 रन बनाए हैं, 69.9 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट के साथ। आईपीएल में सुदर्शन और गिल की जोड़ी अब तक की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से सिर्फ 31 रन दूर है। अगर वे ये रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 600+ रन बनाने वाली जोड़ियों में इनका औसत (66.3) भी सबसे बेहतर है, जो इस जोड़ी को आईपीएल इतिहास की सबसे प्रभावशाली ओपनिंग जोड़ियों में से एक बनाता है.

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा से मुंबई को रहना होगा सावधान

इस सीजन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभाव छोड़ा है,. शुरुआती मैचों कुछ फीके प्रदर्शन के बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लेकर शानदार वापसी की। लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 14 मैचों में 23 विकेट झटके हैं और केवल दो ही मैचों में वह विकेट नहीं ले सके हैं। 7 से 16 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (11 विकेट) भी वही हैं और डेथ ओवर्स (17-20) में भी उन्होंने 9 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है। इस समय वह कुल विकेटों की दौड़ में सिर्फ नूर अहमद (24) से पीछे हैं.

gt
gt

गुजरात की संभावित प्लेइंग 12

सीजन के इस सबसे अहम मुकाबले से पहले गुजरात को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर वापस इंग्लैंड जा चुके हैं। इसके अलावा कैगिसो रबाडा भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रबाडा पहले ही प्लेइंग 12 से बाहर थे तो उनका जाना टीम को बहुत अधिक नहीं खलने वाला है। बटलर की जगह पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को मौका मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग 12: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई की संभावित प्लेइंग 12

मुंबई के भी कुछ अहम खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जिनमें मुख्य रूप से रायन रिकल्टन की कमी उनको सबसे अधिक महसूस हो सकती है। हालांकि उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ चुके हैं. विल जैक्स के ऑलराउंड खेल की कमी.भी मुंबई को महसूस हो सकती है, हालांकि, उनकी जगह लेने के लिए चरित असालंका और बेवन जैकब्स जैसे खिलाड़ी उपलब्ध हैं।

संभावित प्लेइंग 12: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरित असालंका /बेवन जैकब्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा.

trending this week