Happy Birthday Roger Binny: भारत का पहला 'एंग्लो इंडियन क्रिकेटर', जिसने देश को जिताया 'वर्ल्ड कप'

साल 2022 में रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे मुकाबले खेले हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 19, 2025 6:56 AM IST

Roger binny bowling

Happy Birthday Roger Binny:भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह क्रिकेट इतिहास के पहले 'एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर' हैं, उनका जन्म 19 जुलाई 1955 को बेंगलुरु में हुआ था. बतौर ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता साबित की है. लंबी कद-काठी वाले रोजर बिन्नी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, इसके साथ ही गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की महारत भी रखते थे, उनकी फील्डिंग भी काबिल-ए-तारीफ थी.

Roger Binny 1983

पहले विकेट के लिए रणजी में की थी 451 रन की साझेदारी

रोजर बिन्नी ने 1977-78 में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में संजय देसाई के साथ पहले विकेट के लिए 451 रन की अटूट साझेदारी की थी, इस दौरान उन्होंने 211 रन बनाए, इस पारी ने रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट में पहचान दिलाई.

Roger binny career

1979 में इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू

साल 1979 में रोजर बिन्नी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. रोजर बिन्नी ने साल सितंबर 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाते हुए मदन लाल के साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 155 रनों की साझेदारी की, उनकी इस पारी ने भारत को टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Roger binny India

वनडे विश्व कप 1983 का खिताब दिलाने में था अहम रोल

भारत को वनडे विश्व कप-1983 का खिताब जिताने में रोजर बिन्नी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आठ मुकाबलों में 18.67 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए। यह उस समय प्रतियोगिता का रिकॉर्ड था.

Roger binny bcci

रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल करियर

रोजर बिन्नी ने 27 टेस्ट की 38 पारियों में 47 शिकार किए, जबकि 72 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 77 विकेट रहे, इसके अलावा, रोजर बिन्नी ने टेस्ट फॉर्मेट में पांच अर्धशतकों के साथ 830 रन, जबकि वनडे क्रिकेट में 629 रन जोड़े.

Roger binny bcci president

2022 में बने बीसीसीआई अध्यक्ष

रोजर बिन्नी ने अक्टूबर 1987 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला, कुछ वर्षों बाद उन्हें युवा खिलाड़ियों को तराशने की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें बतौर कोच साल 2000 में श्रीलंका में अंडर-19 विश्व कप जिताने का श्रेय दिया जाता है. साल 2007 में रोजर बिन्नी को बंगाल का कोच बनाया गया और सितंबर 2012 में राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया, साल 2022 में रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया. रोजर बिन्नी के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी क्रिकेट को चुना, जिन्होंने भारत की ओर से छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मैच खेले।