HBD Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में है पांच महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है.
(Image credit- ICC X)
Rohit sharma Birthday: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज यानी (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच महारिकॉर्ड है.
रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने कुल 637 छक्के जड़े हैं. उन्होंने टेस्ट में 88, वनडे में 344 और टी-20 में 205 छक्के जड़े हैं.
ODI में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के इ़डेन गार्डेन में 264 रन की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
ODI फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक
वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 और श्रीलंका के खिलाफ 2017 में नाबाद 208 रन की पारी खेली थी.
एक टूर्नामेंट में पांच शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक टूर्नामेंट में पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए हैं. इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.
टी-20 इंटरनेशनल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स हैं. रोहित शर्मा ने 159 टी-20 मैच में 4231 रन बनाए हैं, रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में पांच शतक और 32 अर्धशतक है.