'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया, जोफ्रा आर्चर ने आलोचकों पर साधा निशाना

इंग्लैंज के तेज गेंदबाज ने कहा, कभी-कभी आपको लगता है कि आप वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक आप ऐसा नहीं करते, तब तक आपको वास्तविकता का पता नहीं चलता.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 15, 2025 4:53 PM IST

Jofra Archer on critics

Jofra archer Target critics: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर का कहर देखने को मिला. जोफ्रा ऑर्चर ने अपने कमबैक मैच में दूसरी पारी में तीन अहम विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम लक्ष्य से दूर रह गई. जोफ्रा आर्चर ने इस प्रदर्शन के बाद आलोचकों पर निशाना साधा है.

Jofra archer

'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया'

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने उन 'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया जो कई चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान उनके पीछे पड़े थे.

Jofra archer

चार साल बाद वापसी कर रहे आर्चर ने मचाया धमाल

2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आर्चर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की हार का कारण बने. उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शून्य पर आउट किया और फिर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लेकर सोमवार को इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Jofra archer bowling

'जीत के बाद थोड़ा भावुक हो गया था'

आर्चर ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, मुझे लगता है कि मैं (इंग्लैंड की जीत के बाद) थोड़ा भावुक हो गया था, यह सफर काफी लंबा रहा, मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले तीन या चार वर्षों में कितने कीबोर्ड योद्धा मेरे पीछे पड़े हुए थे.

Jofra Archer

'दर्शकों ने मेरा पूरा हौसला बढ़ाया'

उन्होंने कहा, वापसी में काफी समय लग गया, काफी रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग करनी पड़ी, लेकिन ऐसे पल ही हैं जो इसे सार्थक बनाते हैं, दर्शकों ने मेरा पूरा हौसला बढ़ाया.

Jofra archer lords test

'मैं सफल वापसी करके खुश हूं'

आर्चर ने कहा, कभी-कभी आपको लगता है कि आप वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक आप ऐसा नहीं करते, तब तक आपको वास्तविकता का पता नहीं चलता, सुरक्षित तरीका ही सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं था, मैं सफल वापसी करके खुश हूं.