हार्दिक पांड्या ने LSG से हार के बाद खोया आपा, मैदान पर ही... रिएक्शन हुआ वायरल

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में पांच विकेट चटकाए और 16 गेंद में नाबाद 28 रन की पारी खेली, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 5, 2025 11:28 AM IST

(Image credit- X)

Hardik pandya Angry after Loss to LSG: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में यह तीसरी हार है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पंजा खोला, मगर मुंबई की टीम को 12 रन से हार मिली. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बीच मैदान पर ही गुस्सा निकाला, उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.

(Image credit- X)

बेकार गया हार्दिक पांड्या का प्रयास

हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 में पहली बार पांच विकेट चटकाए और फिर 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी खेली, मगर उनका प्रयास बेकार गया और लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली.


(Image credit- X)

हार्दिक पांड्या के नाम खास उपलब्धि

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में पहली बार पांच विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान भी बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (30 विकेट) की भी बराबरी कर ली है.

(Image credit- X)

आखिरी ओवर में फूटा हार्दिक का गुस्सा

मुंबई इंडियंस की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. आवेश खान के ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाया और मगर इसके बाद वह बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो सके और मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में नाकाम रहे हार्दिक पांड्या ने गुस्से में अपने बैट को जमीन पर फेंक दिया. उनके चेहरे पर हताशा नजर आ रही थी.

Hardik Pandya

हार्दिक ने बताई हार की वजह

वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने हार की वजह भी बताई. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, हारना हमेशा निराशाजनक होता है. मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए. आखिरी में हम इसी अंतर से हारे.

(Image credit- IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस को मिली तीसरी हार

मुंबई इंडियंस को इस सीजन तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई को केकआर के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है.