'उन्हें रिकॉर्ड बनाना चाहिए था...', अफ्रीकी कप्तान को लेकर ब्रायन लारा ने कही बड़ी बात

वायन मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया अब लारा की प्रतिक्रिया इस पर आई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 11, 2025 3:20 PM IST

Wiaan Mulder on Brian Lara Record

Brian Lara on Mulder Chance: ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के करीब होने के बावजूद उनके रिकार्ड को तोड़ने का प्रयास नहीं करने के वियान मुल्डर के फैसले को वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने भी सही नहीं बताया और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को उस मुकाम तक पहुंचना चाहिए था.

मुल्डर नें गंवाया था सुनहरा मौका

मुल्डर जिंबॉब्वे के खिलाफ हाल में टेस्ट मैच के दौरान जब 367 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्होंने पारी समाप्त करने की घोषणा करके लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर गंवा दिया था. दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान ने बाद में कहा कि लारा के प्रति सम्मान के कारण उन्होंने ऐसा किया. लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी.

मेरे फैसले से लारा खुश नहीं

दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे से बात की और मुल्डर ने कहा कि लारा उनके फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं थे. मुल्डर ने 'सुपरस्पोर्ट' से कहा, ‘‘अब जब चीजें थोड़ी स्थिर हो गई हैं, तो मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी विरासत खुद ही तैयार करनी होगी और मुझे रिकॉर्ड बनाना चाहिए था.’’

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘लारा ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और भविष्य में कभी मैं फिर से उस स्थिति में पहुंचूं तो मैं उनसे अधिक स्कोर बनाऊं. ’’ मुल्डर की पारी टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने कहा कि अब लारा के विचार जानने के बावजूद वह उस दिन लिए गए अपने फैसले को सही मानते हैं.

मैंने सही फैसला किया

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका दिलचस्प दृष्टिकोण था, लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि मैंने सही फैसला किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.‘‘

बड़े स्कोर दिग्गजों के नाम रहने दो

मुल्डर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने उनसे कहा था, ‘‘सुनो, बड़े स्कोर दिग्गजों के नाम पर रहने दो.’’