टेस्ट इतिहास में सबसे शानदार औसत से रन बनाने वाले बैटर्स (मिनिमम 10 हजार रन)

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - January 29, 2025 9:47 PM IST

Steve Smith century Test

Highest Batting Average in Test: टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की एंट्री हुई है. यहां जानिए टेस्ट के उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने कम से कम 10 हजार रन सबसे ज्यादा बैटिंग औसत के साथ बनाए हैं.

1. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा क्रिकेट जगत के सबसे स्टाइलिश और शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे. संगाकारा ने 134 टेस्ट मैच करियर में 233 पारियों में 12,400 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 57.40 का रहा था. संगाकारा ने अपने करियर में 38 सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी लगाई थी.

2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रन पूरे करते ही इस खास क्लब में एंट्री कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ ने यह खास मुकाम 115वें टेस्ट में पूरा किया. स्मिथ ने करियर के 205वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 56.43 का है. उन्होंने टेस्ट में 35 सेंचुरी लगाई है. स्मिथ अब तक 10,101 रन बना चुके हैं.

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस भी टेस्ट में दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. कैलिस ने अपने करियर में 166 मैच की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए हैं. कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे.

4. सचिन तेंदुलकर (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 53.78 की औसत से रन बनाए थे. सचिन ने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए थे.

5. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैच के 232 पारियों में 52.88 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए थे. लारा ने 34 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 11,953 रन बनाए थे.

6. राहुल द्रविड़ (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का भी टेस्ट करियर शानदार रहा था. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच के 286 पारियों में 13,288 रन बनाए थे. द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक और 52.31 की औसत से रन बनाए थे.