ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ 1 ने ठोका है शतक
ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट…
virat-kohli
Highest Score in ICC Final by Indian Players: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाता है तो उसमें खिलाड़ी अपना पूरी जान लगा देते हैं. यहां हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेली है.
1. सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली लिस्ट में सबसे आगे हैं. दादा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारती खिलाड़ी भी हैं. गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 117 रन की पारी खेली थी.
2. गौतम गंभीर
दूसरे स्थान पर मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आते हैं. गंभीर ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
3. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 91 रन की नाबाद पारी खेली थी. धोनी ने मुकाबले में मैच विनिंग सिक्स भी लगाया था.
4. अजिंक्य रहाणे
भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में 89 रन की पारी खेली थी. हालांकि भारत यह खिताब जीत नहीं पाया था.
5. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल मैच में 82 रनों की पारी खेली थी. भारत इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब नहीं हो सका था.
6. विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में 77 रन की पारी खेली थी. यह पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी थी.
7. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते हुए 76 रन बनाए थे. हालांकि हार्दिक की धमाकेदार पारी भी टीम को खिताब नहीं दिला पाई थी.