महिला बिग बैश लीग में टॉप-5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, लिस्ट में एक भारतीय

महिला बिग बैश लीग में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का दबदबा है. टॉप-5 में साउथ अफ्रीका और भारत के एक-एक बल्लेबाज शामिल हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 10, 2024 12:29 PM IST

(Image credit- @WBBL X)

Highest individual score in the WBBL: महिला बिश बैग लीग में रविवार को इतिहास रचा गया. होबार्ट हेरिकन्स की तरफ से खेलते हुए लिजेला ली ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. महिला बिग बैश लीग में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

01. लिजेला ली

साउथ अफ्रीका की लिजेली ली ने महिला बिश बैश लीग का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. साल 2024 में होबार्ट हेरिकेन्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 150 रन (75 बॉल) की नाबाद पारी खेली है. लिजेली ली ने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है. (Image credit- @WBBL X)

02. ग्रेस हैरिस

ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस के नाम महिला बिग बैश लीग का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर पर है. ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए साल 2023 में उन्होंने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 136 रन (59 बॉल) की पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

03. स्मृति मंधाना

भारत की स्मृति मंधाना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. स्मृति मंधाना ने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए साल 2021 में मेल्बर्न रेनगेड्स के खिलाफ 114 रन (64 बॉल) बनाए थे. (Image credit- Women cricket IN X)

04. एश्ले गार्डनर

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. साल 2017 में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए एश्ले गार्डनर ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 114 रन (52 बॉल) बनाए थे. (Image credit- @WBBL X)

05. एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. एलिसा हीली ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में एडिलेड स्ट्राइकइर्स के खिलाफ 112 रन (69 बॉल) बनाए थे. (Image credit- @T20WorldCup X)