ईरानी कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सरफराज की एंट्री

ईरानी कप में अब तक कुल 11 बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है. ईरानी कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज प्लेयर्स का नाम शामिल है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - October 2, 2024 8:38 PM IST

(Image credit- BCCI Domestic X)

Highest individual scores in Irani cup: सरफराज खान ने ईरानी कप में बुधवार को शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. सरफराज 42 बार की चैम्पियन मुंबई के लिये ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. वह ईरानी कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप-5 में जगह बनाई है. ईरानी कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप-05 बल्लेबाज…

01. वसीम जाफर

इस लिस्ट में वसीम जाफर का नाम टॉप पर है. वसीम जाफर ने साल 2018 में विदर्भ के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 286 रन की पारी खेली थी. (Image credit- BCCI X)

02. मुरली विजय

मुरली विजय का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मुरली विजय ने साल 2012 में राजस्थान के खिलाफ 266 रन बनाए थे. (Image credit- BCCI X)

03. प्रवीण आमरे

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर प्रवीण आमरे का नाम है. प्रवीण आमरे ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 1990 में 246 रन की पारी खेली थी (Image credit- Pravin Amre X)

04. सुरिंदर अमरनाथ

सुरिंदर अमरनाथ का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. सुरिंदर अमरनाथ ने दिल्ली के लिए खेलते हुए साल 1980 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ नाबाद 235 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

05. सरफराज खान

सरफराज खान ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ नाबाद 221 रन बनाए हैं. (Image credit- BCCI Domestic X)