विमेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप, एक भारतीय जोड़ी शामिल
वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले लोग इसके ऐतिहासिक चीजों के बारे में काफी कुछ जानना चाह रहे हैं. ऐसे में हम आपको विमेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप के बारे में बताएंगे.
Image Credit: X
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला है. वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले लोग इसके ऐतिहासिक चीजों के बारे में काफी कुछ जानना चाह रहे हैं. ऐसे में हम आपको विमेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप के बारे में बताएंगे.
1. हीदर नाइट और नैट सिवर ब्रंट (इंग्लैंड)
पहले नंबर पर इंग्लैंड की हीदर नाइट और नैट सिवर ब्रंट का नाम है. दोनों ने 2020 टी20 वर्ल्ड कप थाईलैंड के खिलाफ 169 रन की साझेदारी निभाई थी. मैच में हीदर नाइट ने 108 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली थी.
2. लीजल ली और डेन वैन नियकर्क (दक्षिण अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लीजल ली और डेन वैन नियकर्क ने पाकिस्तान के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 163 रन की पार्टनरशिप निभाई थी.
3. एलिसा हीली और बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
एलिसा हीली ने और बेथ मूनी ने विमेंस वर्ल्ड कप 2020 में 151 रन की साझदारी निभाई थी. उन्होंने यह कमाल की साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ निभाई थी.
4. हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज (भारत)
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 2018 विमेंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 134 रन की साझेदारी निभाई थी.
5. लीजेल ली और सुन लस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी लीजेल ली और सुन लस ने थाईलैंड के खिलाफ 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी. लुस और लीजेल ने मुकाबले में 131 रन की साझेदारी निभाई थी.