WTC Final: लॉर्ड्स पर टेस्ट में हुए सबसे बड़े रन चेज, क्या खिताबी मुकाबले में अफ्रीका कर पाएगी करिश्मा?
लॉर्ड्स में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया है. लॉर्ड्स अफ्रीका अगर रन चेज कर लेती तो टीम इतिहास रच देगी.
Highest Run Chase at Lords: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. अफ्रीकी टीम इस रन चेज में जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी हालांकि उससे पहले यहां जानिए लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में सबसे रन चेज कौन से रहे हैं.
1. वेस्टइंडीज
लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़ी रन चेज वेस्टइंडीज ने की है. वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 342 रन चेज किए थे. यह इस मैदान पर टेस्ट की सबसे बड़ी रन चेज थी.
2. इंग्लैंड
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड की टीम ने साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में लॉर्ड्स पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 282 रन चेज किए थे.
3. इंग्लैंड
साल 2022 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर चौथी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी. इस बार इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में 277 रन चेज किए थे.
4. इंग्लैंड
चौथे नंबर इंग्लैंड का नाम है. टीम ने 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में कमाल का संघर्ष दिकाते हुए 216 रन चेज किए थे.
अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका
ये रिकॉर्ड बताते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी बार 200 से ज्यादा का रन चेज साल 2022 में हुई थी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए इस बार इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. अफ्रीकी टीम अगर रन चेज कर लेती है तो वह पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर लेगी.