चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बैटर्स, रयान रिकेल्टन की एंट्री

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया. वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 22, 2025 7:34 AM IST

(Image credit- X)

Highest score by a wicketkeeper in champions Trophy: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ में शतकीय पारी खेली. उनकी इसकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ आसान जीत हासिल की है. रयान रिलेक्टन ने इस पारी के साथ खास रिकॉर्ड बनाया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारीखेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाज (Highest score by a wicketkeeper in champions Trophy)

(Image credit- X)

01. एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. एंडी फ्लावर के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी (Highest score by a wicketkeeper in champions Trophy) खेलने का रिकॉर्ड है. एंडी फ्लावर ने साल 2002 में भारत के खिलाफ कोलंबों में 145 रन की पारी खेली थी.

(Image credit- X)

02. कुमार संगकारा

श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. कुमार संगकारा ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 134 रन की नाबाद पारी खेली थी.

(Image credit- ICC X)

03. टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कराची में साल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 118 रन बनाए हैं.

(Image credit-X)

04. तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 106 रन बनाए थे.

(Image credit- X)