ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियन बैटर्स, टॉप-5 में तीन भारतीय
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 177 रन की पारी खेली. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में किसी एशियन का यह तीसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
(Image credit- X)
Highest score for an Asian players in icc ODI Event: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की दमदार पारी खेली. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इब्राहिम जादरान ने इसके साथ आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे एशियन खिलाड़ी भी बन गए. आईसीसी के ODI टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियन बैटर्स की लिस्ट…
01. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिस्ट में टॉप पर हैं. सौरव गांगुली ने साल 1999 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी. सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के टॉन्टन में यह कारनामा किया है.
02. इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली. इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तान के लाहौर में यह कारनामा किया.
03. कपिल देव
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कपिल देव ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. कपिल देव ने टनब्रिज वेल्स, इंग्लैंड में यह पारी खेली थी.
04. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 175 रन की पारी खेली थी.
05. तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. तिलकरत्ने दिलशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न में 161 रन की नाबाद पारी खेली थी.