आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद में 97 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के लगाए.
Highest score on captaincy debut in IPL: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम मंगलवार को आमने-सामने हुई. श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर इस मैच में डेब्यू किया और इस मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली. यह बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए तीसरे सबसे बड़ी पारी है. आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी…
01. संजू सैमसन
संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. संजू सैमसन ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बतौर कप्तान डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह कारनामा किया था. संजू सैमसन ने इस पारी में 112 गेंदों का सामना किया था और 12 चौके और सात छक्के लगाए थे. उन्होंने 188. 88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
02. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मयंक अग्रवाल ने साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान डेब्यू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया था और इस पारी में 08 चौके और 04 छक्के लगाए थे.
03. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए नाबाद 97 रन की पारी खेली. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में यह कारनामा किया है. श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद की इस पारी में पांच चौके और 09 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने 230.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
04. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का नाम लिस्ट में एक बार फिर से मौजूद है. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2018 में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में केकेआर के खिलाफ 93 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 40 गेंद की इस पारी में तीन चौके और 10 छक्के लगाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 232.50 का था.
05. फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने साल 2022 में आरसीबी के कप्तान के तौर पर अपना डेब्यू मैच खेला था. फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 88 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 57 गेंद की इस पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए थे.