IND vs PAK: कैप्टन नंबर 1 हैं हिटमैन, यह रिकॉर्ड देख पाकिस्तान की हालत हो जाएगी पतली
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कैप्टन नंबर 1 हैं. रोहित के ऐस आंकड़े सामने आए हैं जिसे जान पाकिस्तान को डर लगने लगेगा.
Best Captain of The World: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बात का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे जान पाकिस्तानी खेमे की चिंता डबल हो जाएगी. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल हुए हैं और उनका जीत प्रतिशत भी सबसे शानदार रहा है.
1. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में सबसे आगे हैं. रोहित से आगे दुनिया का कोई कप्तान नहीं है. रोहित ने अब तक 137 इंटरनेशनल मैच में भारत की कप्तानी की है. इसमें भारत ने 100 मैच में जीत मिली है जबकि टीम को 33 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जीत प्रतिशत के मामले में रोहित सबसे बेहतर हैं और उन्होंने कप्तानी में 73 फीसदी मुकाबले जीते हैं.
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 324 मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की थी. पोंटिंग ने इसमें 220 मैच जीते जबकि 77 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पोंटिंग का जीत प्रतिशत 67.90 का है.
3. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने अपने करियर में कंगारू टीम की 163 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 108 मैच जीते थे जबकि 44 मैच में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा था. स्टीव वॉ का जीत प्रतिशत 66.25 रहा था.
4. हैन्सी क्रोन्जे (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हैन्सी क्रोन्जे ने 191 मैच में टीम की कप्तानी की थी. इसमें अफ्रीका ने 126 मैच जीते जबकि 48 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. क्रोन्जे का जीत प्रतिशत 65.96 का रहा.
5. विराट कोहली (भारत)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत की कप्तानी 213 इंटरनेशनल मैच में की थी. इसमें विराट कोहली के साथ भारत ने 137 मैच जीते जबकि 60 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 64.00 का रहा.