HBD Rohit sharma: बॉलीवुड फिल्म की तरह है रोहित- रितिका की लव स्टोरी, घुटनों पर बैठकर किया था प्रपोज
रोहित शर्मा 38 साल के हो गए हैं. रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका के साथ छह साल डेट करने के बाद साल 2015 में शादी की थी.
(Image credit- Ritika Sajdeh Instagram)
Rohit sharma and ritika sajdeh love story: भारतीय टीम के कप्तान और टीम के सलामी स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज यानी (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने छह साल डेट करने के बाद रितिका सजदेह के साथ शादी की थी. उनके जन्मदिन के मौके पर आज उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
इवेंट के दौरान रोहित- रितिका की हुई थी मुलाकात
रोहित शर्मा और रितिका की पहली मुलाकात एड शूट के दौरान हुई थी. रितिका पेशे से स्पोर्ट्स मैनेजर थीं, धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं शूटिंग के बीच में नीचे गया तो रितिका वहां थी तो उसने प्यार से आकर बोला कि कोई हेल्प चाहिए हो तो बताना. यह हमारी पहली मुलाकात और बातचीत वहीं हुई थी. इसके बाद हम फ्रेंड बन गए. रोहित ने कहा, इसके बाद वह मेरी मैनेजर बनी. हमने कुछ शूट साथ किए. इसके बाद तो हमाराा कभी खत्म न होने वाला रिश्ता बन गया.
छह साल डेट करने के बाद रोहित ने किया था प्रपोज
रोहित और रितिका ने छह साल तक डेट किया और उसके बाद रोहित शर्मा ने रितिका को प्रपोज किया था. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी सीक्रेट रखा था. साल 2015 में रोहित और रितिका के बीच रिश्ते को लेकर बातचीत होने लगी.
बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में किया था प्रपोज
रोहित शर्मा ने रितिका को प्रपोज करने के लिए बेहद खास जगह को चुना था, रोहित रोहित रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए, जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. रोहित ने घुटने के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. रितिका को इस बात का बिल्कुल अंदाजा भी नहीं था और रितिका ने हां कहा.
साल 2015 में हुई दोनों की शादी
रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी की थी. मुंबई के ताज होटल में हुई शादी में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत तक के कई बड़े नाम शामिल हुए थे. रोहित और रितिका दो बच्चे के माता पिता हैं.
युवराज ने दी थी रोहित को रितिका से दूर रहने की हिदायत
रितिका सजदेह का पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भाई- बहन का रिश्ता है. रितिका सजदेह स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाती थी और युवराज उनके क्लाइंट थे. युवराज सिंह ने रितिका अपनी बहन बना लिया है. युवराज ने रोहित को रितिका से दूर रहने की हिदायत भी दी थी. हिटमैन ने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में इसका खुलासा किया था.