IPL 2025 Playoff: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस टीम को चाहिए कितनी जीत ?

गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे करीब है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 26, 2025 3:22 PM IST

(Image credit- X)

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच संघर्ष जारी है. कई टीमें प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है, वहीं कई टीमों को अभी लंबा रास्ता तय करना है. वहीं दो ऐसी टीमें भी हैं जो इस रेस में काफी पीछे छूट गई है. आईपीएल 2025 के 43वें मैच के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस टीम को कितनी जीत (16 प्वाइंट का कट ऑफ) चाहिए, आइए जानते हैं.

Gujarat Titans won by 39 runs

01. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक आठ में छह मुकाबले जीते हैं और टीम 12 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. आईपीएल 2025 में दो और जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. टीम के छह मुकाबले बचे हैं.

Delhi Capitals team

02. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में आठ में छह मुकाबले जीते हैं और टीम के पास 12 अंक है. दो और जीत के साथ टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. टीम के छह मुकाबले शेष हैं.

(Image credit- IPL/BCCI)

03. आरसीबी

आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक नौ मुकाबले खेले हैं और छह मैच में जीत दर्ज की है. बाकी बचे पांच मैच में दो जीत आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.

(Image credit- IPL X)

04. मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में नौ में पांच मुकाबले जीते हैं और टीम के पास 10 अंक हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैच में तीन में जीत दर्ज करनी होगी.

Punjab Kings beat KKR

05. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं और पांच जीत के साथ टीम के पास 10 अंक हैं. टीम को बाकी बचे छह मैच में तीन मैच जीतने होंगे.

(Image credit- @LucknowIPL X)

06. लखनऊ सुपरजायंट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैच में जीत दर्ज कर 10 अंक अर्जित किए हैं. टीम को अगले पांच मैच में तीन मुकाबले जीतने होंगे.

(Image credit- @KKRiders X)

07. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में आठ में तीन मुकाबले जीते हैं टीम के पास छह अंक है. टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे बाकी बचे छह मैच में पांच में जीत दर्ज करनी होगी.

Pat Cummins

08. सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत मिली है. टीम के पास छह अंक हैं. टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे बाकी बचे पांच मुकाबले जीतने होंगे.

(Image credit- IPL/BCCI)

09. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नौ मैच में सिर्फ दो मैच जीते हैं. टीम के पास चार अंक है. राजस्थान की टीम के पांच मुकाबले बचे हैं. वह पांच मैच जीत दर्ज करने के बाद भी 14 अंक तक पहुंच सकेगी. टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है और उसे चमत्कार की आस है.

Chennai Super Kings

10. चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी नौ मैच में सिर्फ दो मैच जीते हैं. टीम के पास चार अंक है. टीम के पांच मुकाबले शेष हैं. वह पांच मैच जीत दर्ज करने के बाद भी 14 अंक तक पहुंच सकेगी. टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है और उसे चमत्कार की आस है.