मैं तैयार हूं... इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले दिग्गज क्रिकेटर का बयान

भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं. 103 टेस्ट मैच की 176 इनिंग में उन्होंने 7195 रन बनाए हैं

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 24, 2025 10:09 AM IST

(Image credit- X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लैंड दौरे के लिए अब से थोड़ी देर बाद टीम इंडिया का चयन होना है. इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane

'अगर मुझे मौका मिला तो मैं तैयार हूं'

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने द लल्लन टॉप से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाता है, तो वह इसके लिए तैयार हैं.

(Image credit- X)

'देश के लिए खेलना सम्मान की बात'

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, अभी फोन कॉल नहीं आया है. मैं तैयार हूं, मुझे लेके जाएंगे ये पता नहीं. अगर मौका मिलता है तो देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सम्मान की बात होगी. एक क्रिकेटर के लिए अगर वह फिट है, डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहा है और उसकी तैयारी शानदार है, अगर मौका मिलता है तो देश के लिए खेलने में काफी खुशी होगी.

Cheteshwar Pujara

'नंबर चार पर बेहतर विकल्प हैं चेतेश्वर पुजारा'

रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में अनुभव की कमी नजर आ रही है. चेतेश्वर पुजारा नंबर चार पर ना सिर्फ टीम को मजबूती दे सकते हैं, बल्कि टीम को अनुभव प्रदान करेंगे. घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड काफी शानदार है.

Cheteshwar-Pujara

इंग्लैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैच खेले हैं. 27 टेस्ट मैच की 49 इनिंग में उन्होंने 1778 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक हैं.

(Image credit- X)

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

37 साल के चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. 103 टेस्ट मैच की 176 इनिंग में उन्होंने 7195 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक है.