सचिन के साथ ट्रॉफी पर नाम होना... जेम्स एंडरसन का बयान दिल जीत लेगा

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 20, 2025 2:05 PM IST

james anderson sachin

James Anderson on Sachin Tendulkar: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है. पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था, मगर इसे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है. सचिन के साथ ट्रॉफी पर नाम होने पर जेम्स एंडरसन ने रिएक्ट किया है.

Sachin Anderson

'सचिन के साथ नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है'

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है.

(Image credit- Mumbai Indians X)

'सचिन मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं'

एंडरसन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.

James-Anderson

'अजीब लगता है जब मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं'

उन्होंने कहा, मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं,. मैने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है. उन्होंने कहा, वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे कैरियर में उठाया है, उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है.

Sachin Tendulkar is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X

सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं 200 टेस्ट मैच

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. वह 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. 200 टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15921 रन बनाए हैं.

James-anderson

जेम्स एंडरसन ने चटकाए हैं 704 विकेट

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 704 विकेट है. वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 32 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.