ENG vs IND: 'अगर मैं सेट होता तो अंत...', दमदार शतक के बाद यशस्वी ने बताई खास बात
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वह बल्लेबाजी में क्या चाहते हैं.
Yashasvi Jaiswal Hundred
Yashasvi Jaiswal on his Batting: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जिसके दम पर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बढ़िया शुरुआत करते हुए पहले दिन 85 ओवर में 359/3 का मजबूत स्कोर बनाया. शतक के बाद जायसवाल ने बताया कि उन्होंने इस पारी के दौरान बहुत कुछ सीखा है.
हमने यहां के लिए काफी तैयारी की
स्टंप के बाद अपनी पारी पर बातचीत करते हुए जायसवाल ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, "हमने यहां आने से पहले काफी तैयारी की थी. खेलना बहुत मजेदार था, और बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगा. मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया और बहुत कुछ सीखा."
केएल राहुल बहुत अनुभवी है
यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन की ओपनिंग साझेदारी की. उन्होंने इस इनिंग के दौरान मार्गदर्शन के लिए सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को भी श्रेय दिया है. जायसवाल ने कहा, "केएल राहुल बहुत अनुभवी हैं. मैं उनसे बात करके बहुत कुछ समझ सकता हूं, कहां रन बनाए जा सकते हैं और हम पारी को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं. उनके साथ खेलना बहुत मजेदार था."
जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
यशस्वी जायसवाल ने 157 गेंदों पर 101 रन जड़े. इस दौरान शानदार शॉट सेलेक्शन और मानसिक अनुशासन देखने को मिला. जायसवाल ने ऑफ साइड में इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तरीके से रन बनाए.
गिल और जायसवाल ने किया धमाल
इस पारी के दौरान जायसवाल ने नए कप्तान शुभमन गिल के साथ 129 रन की साझेदारी भी की. गिल ने पहले दिन की समाप्ति तक 125 रन बना लिए हैं. फिलहाल उनके साथ ऋषभ पंत 65 के स्कोर पर नाबाद हैं.
मैं अंत तक खेलने की कोशिश करता हूं
23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने अपने मानसिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया है, जिसने उनकी पारी को आकार देने में मदद की. यशस्वी जायसवाल ने कहा, "मैं अपने शॉट्स खेलने के लिए खुद को अधिक समय देने की कोशिश करता हूं. मैं मानसिक रूप से तैयार रहने की कोशिश करता हूं, जितना संभव हो सके उतनी देर तक बल्लेबाजी करने का लक्ष्य रखता हूं. अगर मैं सेट हूं, तो मैं इसे गहराई तक ले जाने और अंत तक खेलने की कोशिश करता हूं."