T20I पावरप्ले के नियम में हुए बड़े बदलाव, जानिए बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?
ICC ने बड़ा फैसला करते हुए टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले के नियम मे बदलाव किए हैं. इस नियम के बाद पावरप्ले कैसा दिखेगा यहां जानिए पूरी डिटेल में.
indian-team
T20I Powerplay Rule Changed: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में कई नियमों में बदलाव किए हैं. इन बदलावों में एक बड़ा बदलाव टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले से भी जुड़ा हुआ है. आईसीसी ने टी20 के पावरप्ले में कई बड़े बदलाव किए हैं. हम आपको इन बदलावों के बारे में बताएंगे.
पहले क्या थे नियम?
आईसीसी के बदले गए नियम से पहले 20 ओवर के मुकाबले में 6 ओवर यानि 30 फीसदी ओवर पावरप्ले में गिन जाते थे. इसमें 30 गज के बाहर दो फील्डर रखने की अनुमति होती थी.
30 फीसदी ओवर पावरप्ले में होने पक्के
वहीं बारिश का प्रभाव अगर मुकाबले पर पड़ता था तो ओवर में कटौती की जाती थी. जिसके साथ ही पावरप्ले के ओवर पर भी असर पड़ता था और कई बार बल्लेबाजी टीम को पावरप्ले के दौरान 30 फीसदी ओवर पावरप्ले में नहीं मिल पाते थे.
बल्लेबाजों को होगा नए नियम से फायदा
अब आईसीसी ने नियम में बदलाव करते हुए यह तय किया है कि बारिश या किसी भी कारण की वजह से अगर टी20 इंटरनेशनल मुकाबला छोटा भी होता है तब भी 30 फीसदी ओवर बल्लेबाजी टीम को पावरप्ले में मिलेंगे.
गेंदबाजों को होगा नुकसान
इस अनुसार अब अगर टी20 का मुकाबला अगर बारिश से काफी प्रभावित होता है और वह 5 ओवर का खेला जाता है तो इसमें 5 ओवर का 30 फीसदी यानि 1.3 ओवर बल्लेबाजों को पावरप्ले के मिलेंगे.
नए नियम के बाद ऐसा होगा T20I का पावरप्ले
मैच में ओवर की कमी | नया पावरप्ले (ओवर) |
---|---|
5 ओवर | 1.3 ओवर |
6 ओवर | 1.5 ओवर |
7 ओवर | 2.1 ओवर |
8 ओवर | 2.2 ओवर |
9 ओवर | 2.4 ओवर |
10 ओवर | 3.0 ओवर |
11 ओवर | 3.2 ओवर |
12 ओवर | 3.4 ओवर |
13 ओवर | 3.5 ओवर |
14 ओवर | 4.1 ओवर |
15 ओवर | 4.3 ओवर |
16 ओवर | 4.5 ओवर |
17 ओवर | 5.1 ओवर |
18 ओवर | 5.2 ओवर |
19 ओवर | 5.4 ओवर |