×

ICC ने क्रिकेट नियमों में किया बड़ा बदलाव, WTC Final और भारत- इंग्लैंड सीरीज में होगा लागू

कंकशन सब्स्टीट्यूट, बाउंड्री कैच और DRS से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है. आईसीसी बाउंड्री लाइन कैच और डीआरएस प्रोटोकॉल में भी बदलाव पर विचार कर रहा है.

ICC Rules

(Image credit- X)

ICC to implement new rules next month: आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल और भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लागू होगा. कंकशन सब्स्टीट्यूट, बाउंड्री कैच और DRS से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है.

Jay shah
(Image credit- X)

तुरंत प्रभाव से लागू होंगे नियम

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के संशोधित प्लेइंग कंडीशंस जून से टेस्ट मैचों में और जुलाई से अंतरराष्ट्रीय वाइट बॉल मैचों में तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. आईसीसी आने वाले समय में बाउंड्री लाइन कैच और डीआरएस प्रोटोकॉल में भी बदलाव पर विचार कर रहा है, इससे जुड़े नियमों में बदलाव की जानकारी बाद में दी जाएगी. आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी ने इन बदलावों को मंजूरी दे दी है. हालांकि यह वर्किंग ग्रुप अभी बनना बाकी है. इस वर्किंग ग्रुप की जिम्मेदारी होगी, वह यह तय करेगा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप को टी-20, 50 ओवर या हाइब्रिड फॉर्मेट में खेला जाए

icc rules
(Image credit- ICC X)

वनडे मैच का अंत एक ही गेंद से होगा

अगले महीने से आईसीसी नए प्लेइंग कंडीशंस को लागू करने जा रही है, जिसमें वनडे में दोबारा एक गेंद के इस्तेमाल की वापसी भी शामिल है. 50 ओवर के मैच में हर पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता है. नए नियम के अनुसार, शुरुआत में दो गेंदों का उपयोग किया जाएगा लेकिन मैच का अंत एक ही गेंद से होगा. पहले ओवर से 34 तक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. 34वां ओवर समाप्त होने के बाद और 35वें ओवर की शुरुआत से पहले, फील्डिंग टीम दोनों में से एक गेंद को चुनेगी जो ओवर 35 से 50 तक दोनों छोर से उपयोग की जाएगी. अगर मैच की पहली पारी शुरू होने से पहले उसे 25 ओवर या उससे कम का कर दिया जाता है, तो हर टीम को अपनी पारी के लिए केवल एक नई गेंद दी जाएगी.

Indian test team
Indian test team

TRENDING NOW

चोटिल खिलाड़ियों के बदलाव पर नए नियम

कंकशन नियमों में भी बदलाव किया जाएगा. अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कंकशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे. इनमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होंगे. ICC के मुताबिक, अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी कंकशन का शिकार होता है और उसे भी बदला जाना जरूरी हो, तो मैच रेफरी उस स्थिति को संभालेंगे और पांच नामित रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के बाहर से किसी को चुनने की अनुमति देंगे.

WTC 2025-27
WTC 2025-27

WTC फाइनल से लागू होगा नियम

आईसीसी ने कहा है कि मौजूदा नियम 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में लागू रहेंगे. नए प्लेइंग कंडीशंस अगले WTC चक्र से लागू होंगे. 17 जून से गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले पहले टेस्ट से प्रभावी होंगे और भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी इन बदले हुए नियमों का असर पड़ेगा.

SL VS BAN
(Image credit- X)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज से वनडे में लागू होगा नियम

वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट के बदलाव भी श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज से लागू होंगे. दो जुलाई को कोलंबो में शुरू होने वाले पहले वनडे से प्रभावी होंगे और T20I में ये बदलाव 10 जुलाई से लागू होंगे.

trending this week