चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की बिक्री का ऐलान, जानें कितनी है कीमत, कब और कैसे बुक कर सकेंगे ?
पाकिस्तान को 30 जनवरी को स्टेडियमों को आईसीसी को सौपना है लेकिन कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है
Champions Trophy ticket: आईसीसी ने अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान चरण के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू करने की घोषणा की है. चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और आने वाले दिनों में उन मैचों के टिकटों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
पीसीबी ने अटकलों को किया खारिज
पाकिस्तान को 30 जनवरी को स्टेडियमों को आईसीसी को सौपना है लेकिन कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था कि तीन स्थानों (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम) में निर्माण कार्य में देरी के कारण इस आयोजन को देश से बाहर ले जाया जाएगा. पीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रसारण, आतिथ्य और कार्यक्रम संचालन से जुड़े अधिकारियों की देश में उपस्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में निर्धारित समय पर होगा. सोमवार को टिकट की बिक्री करने की घोषणा की गई.
क्या है टिकट की कीमत ?
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 310 भारतीय रुपये) तय की है और ‘प्रीमियम सीटिंग’ टिकट की न्यूनतम कीमत 1500 पाकिस्तान रुपये (लगभग 465 भारतीय रुपये) से शुरू होगी.
कब और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट ?
ग्रुप-स्टेज मुकाबलों और पाकिस्तान में दूसरे सेमीफाइनल के लिए टिकट मंगलवार, 28 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. प्रशंसकों को टिकटों के लिए आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर पहले पंजिकरण करना होगा. उसके बाद दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार टिकट की बुकिंग की जा सकती है.
सेमीफाइनल मैच के बाद बिकेंगे फाइनल के टिकट
नौ मार्च को आयोजित होने वाले फाइनल का टिकट दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि आईसीसी की तरफ से फाइनल के लिए दो वेन्यू (लाहौर/दुबई) तय किया गया है, अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा. भारत के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करने पर इसे लाहौर में आयोजित किया जाएगा.
आईसीसी ने क्या कहा ?
आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक टिकटों की बिक्री की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. यह पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है जो 1996 के बाद से अपने पहले वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.