अगर संजू सैमसन को टीम में चुनते हैं फिर... सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम प्रबंधन के सामने अब मुश्किल फैसला है कि सैमसन को अंतिम एकादश में रखा जाए या उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाई जाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 6, 2025 1:44 PM IST

Sanju Samson

Sunil Gavaskar on Sanju Samson: एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है, जहां शुक्रवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी, हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कौन खेलेगा, इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस बीच संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

shubman Gill Yashasvi Jaiswal

गिल की वापसी से बढ़ा संजू सैमसन पर सस्पेंस

शुभमन गिल के टी20 टीम में उप कप्तान के रूप में वापसी करने के बाद टीम प्रबंधन के सामने अब मुश्किल फैसला है कि सैमसन को अंतिम एकादश में रखा जाए या उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाई जाए या फिर जितेश शर्मा को खिलाया जाए जो फिनिशर की भूमिका से अच्छी वाकिफ हैं.

Sanju Samson Hundred

संजू सैमसन के समर्थन में सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर संजू सैमसन जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना जाता है तो आगामी एशिया कप में अंतिम एकादश चुनते समय उन्हें निश्चित रूप से बाहर नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा, सैमसन तीसरे नंबर पर, सूर्या चौथे और तिलक को पांचवें या छठे नंबर पर फिनिशर के रूप में रखने के बारे में सोच रहे होंगे, क्योंकि हार्दिक (पंड्या) भी टीम में हैं, हार्दिक शायद फिर से पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

Sunil Gavaskar

'सैमसन को रिजर्व में नहीं छोड़ सकते'

गावस्कर ने नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले कहा, अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम में लेते हैं तो आप उन्हें रिजर्व में नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी चयन समिति के लिए यह एक बहुत बड़ा सिरदर्द है कि आपके पास दो काबिल बल्लेबाज हों और संजू सैमसन जैसा कोई खिलाड़ी हो जो शायद तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर छठे नंबर पर ‘फिनिशर’ के तौर पर उतर सके.

Sanju Samson with gautam gambhir

'पहले कुछ मैचों में मौका मिलना तय, फिर फॉर्म पर निर्भर होगा'

गावस्कर ने कहा, जितेश ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां वह बहुत अच्छा खेले, मुझे लगता है कि यह दौरे की चयन समिति के लिए एक सुखद सिरदर्द है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि शायद सैमसन को कम से कम पहले कुछ मैचों के लिए जितेश से पहले मौका मिल जाएगा और फिर बाकी टूर्नामेंट में उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा.

Rinku Singh

'रिंकू सिंह या शिवम दुबे में एक को बाहर बैठना होगा'

गावस्कर का मानना है कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, अक्षर पटेल के भी इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है और वह चार ओवर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं, ऐसा लगता है कि रिंकू और शिवम जैसे बल्लेबाजों को मौका मिलने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. गावस्कर को लगता है कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शुरूआत करने वाले दो स्पिनर हैं और तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिल जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी नहीं बढ़ाएंगे और गेंदबाजों पर ध्यान देंगे, शायद आठवें नंबर पर कुलदीप और फिर नौवें, दसवें, ग्यारहवें नंबर पर, आपके तीन तेज गेंदबाज.

jasprit Bumrah

वर्कलोड बुमराह के लिए समस्या नहीं: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने यह भी स्पष्ट किया कि जसप्रीत बुमराह को कार्यभार संबंधित कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वह प्रति मैच केवल चार ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और वह भी दो या तीन स्पैल में. उन्होंने कहा, इस एशिया कप में बात केवल चार ओवर गेंदबाजी करने की है और वह भी एक साथ चार ओवर नहीं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने में कोई समस्या होगी, उनके लिए कार्यभार की कोई समस्या नहीं होगी.