IND vs AUS: ब्रिस्बेन 'गाबा' में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी, 2 एक्टिव प्लेयर्स लिस्ट में

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन गाबा में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - December 13, 2024 4:21 PM IST

(Image credit- X)

Most Wickets at Gaba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन गाबा में खेला जाना है. इस मुकाबले के पहले हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने गाबा के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

1. एरापल्ली प्रसन्ना

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना ने टीम इंडिया के लिए गाबा के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटके हैं. प्रसन्ना ने गाबा में 2 मैच की 4 पारियों में 279 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे.

2. शार्दूल ठाकुर

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और फिलहाल टीम से बाहर चल रहे शार्दूल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में अपने करियर में 1 मैच खेला है. इस इकलौते टेस्ट की दो पारियों में शार्दूल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 258 रन देकर कुल 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

3. बिशन सिंह बेदी

भारत के पूर्व दिवंगत दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने अपने करियर में 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेला. इन 2 मैच में बेदी ने 6 विकेट अपने नाम किए.

4. मदन लाल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने ब्रिस्बेन के गाबा में टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में मदन लाल ने दोनों पारियों में 232 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके थे.

5. मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गोबा के मैदान पर अब तक 1 टेस्ट मैच की दो पारियों में 287 रन देकर 6 विकेट झटके हैं. सिराज शनिवार को गाबा में दूसरी बार टेस्ट खेलने उतरेंगे. ऐसे में उनके पास गाबा के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शामिल होने का सुनहरा मौका रहेगा.