IND vs AUS: हेड के दमदार शतक से लेकर सिराज के बदले तक, दूसरे दिन के ये रहे टॉप-5 मोमेंट्स

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन कई कमाल के पल देखने को मिले. हम आपको इस टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स के बारे में बताएंगे.

By Saurav Kumar Last Updated on - December 7, 2024 5:37 PM IST

Mohammed Siraj and Travis Head

IND vs AUS Day 2 Top 5 Moments: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 29 रन की बढ़त हैं. हम आपको आज दूसरे दिन के खेल के टॉप-5 मोमेंट्स के बारे में बताएंगे.

दूसरे दिन का सबसे बड़ा मोमेंट ट्रैविस हेड के बल्ले से निकला. हेड ने दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. हेड ने भारत के खिलाफ 141 गेंद पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 140 रन बनाए.

भारत के लिए दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने हमला बोला. पहले दिन लय में नजर नहीं आए सिराज ने दूसरे दिन जबरदस्त अंदाज में गेंदबाजी की. सिराज ने मैच के दूसरे दिन 4 विकेट झटके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का भी विकेट झटका.

स्कॉट बोलैंड के लिए भी दूसरा दिन काफी खास रहा. बोलैंड ने दूसरे दिन भारत को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई. बोलैंड ने इसके बाद भारत के सबसे बड़े विकेट यानि विराट कोहली को भी चलता किया. कोहली का विकेट लेना बोलैंड के लिए काफी खास रहा.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए दूसरी पारी में काउंटर अटैक किया. पंत ने पहली गेंद से ही आक्रमक रुख अपनाया और लगातार बड़े शॉट्स लगाए. पंत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह तीसरे दिन भारत को कमबैक कराएंगे और बड़ी पारी खेलेंगे.

भारतीय फैंस को विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा उम्मीद रोहित शर्मा से थी. हालांकि रोहित फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. हिटमैन दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए.