ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2018-19 दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी।

By Gunjan Tripathi Last Published on - November 26, 2020 10:41 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया 2019-20 सीजन की शुरुआत करेगी, जो अब तक कोविड-19 की वजह से रुका हुआ था। अब जबकि टीम इंडिया कल से ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है तो हम उन बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे जिन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 50 ओवर के फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए थे। गौरतलब है कि पिछली सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दो बल्लेबाज इस बार वनडे स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं

शेफील्ड शील्ड में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सीनियर बल्लेबाज शॉन मार्श को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। लेकिन जब पिछले दौरे पर मार्श सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज। उन्होंने तीन मैचों में 74.67 की शानदार औसत और 90.69 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए थे।


साल 2018-19 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने तीन पारियों में 73.11 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी और धोनी प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।


कैप्टन कूल धोनी के बाद उस सीरीज पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे उप कप्तान रोहित शर्मा। रोहित ने तीन मैचों में 61.67 की औसत और 93.43 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे। हालांकि रोहित इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे, चूंकि बीसीसीआई ने इस सलामी बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले वनडे-टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है।


पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली ने तीन मैचों में 51 की औसत और 84 की स्ट्राइट रेट 153 रन बनाए थे। कोहली उस सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज का हिस्सा होंगे।


ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई पिछली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज थे- पीटर हैंड्सकॉम्ब। उन्होंने तीन मैचों में 50.33 की औसत और 103.42 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। हालांकि निरंतरता ना दिखा पाने और स्मिथ-वार्नर की वापसी की वजह से हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में अपनी जगह गंवा दी और वो आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।