IND vs BAN: गिल और पंत की सेंचुरी से लेकर अश्विन की तिकड़ी तक, तीसरे दिन के ये रहे टॉप-5 मोमेंट्स
भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कई खास पल सामने आए. यहां देखिए तीसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स को.
Image Credit: BCCI
भारत और बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत की मैच में स्थिति मजबूत हो गई है और वह जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है. मैच के तीसरे दिन कई खास पल सामने आए. हम आपको टॉप-5 मोमेंट्स के बारे में बताएंगे.
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई में अपने कमबैक टेस्ट को यादगार बना दिया. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बल्ले से धमाका करते हुए शानदार शतक लगाया. पंत ने 128 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली.
पंत के अलावा तीसरे दिन शुभमन गिल के भी नाम रहा. गिल ने भी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. गिल ने 176 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 119 रन की नाबाद पारी खेली.
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन अपने होमटाउन चेन्नई में गेंदबाजी में कमाल करते हुए नजर आए. अश्विन नें बांग्लादेश की दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं. अश्विन अब चौथे दिन विकेट के इस तिकड़ी को फाइफर में बदलना चाहेंगे.
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में इकलौते खिलाड़ी नजर आए हैं जो भारतीय गेंदबाजों के सामने डटे हुए हैं. शांतो ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 60 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में पहला झटका दिया. बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन का शिकार किया. इस विकेट के साथ ही भारतीय टीम जीत के लिए आगे बढ़ी.