IND VS ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में कैसी होगी पिच, क्या है मौसम का हाल ?
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से बल्लेबाजों का काम और कठिन हो जाएगा, आर्चर चार साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं.
Lords test
IND VS ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में आज से तीसरे मैच में आमने-सामने होंगे. शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार सेशुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में लॉर्ड्स की चुनौती पूर्ण पिच पर सफलता हासिल करने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करना होगा, हालांकि जसप्रीत बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की भी कड़ी परीक्षा होगी.
इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीता था और इस तरह से पांच मैच की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी है.
लॉर्ड्स में कैसी होगी पिच ?
लॉर्ड्स की पिच पर घास होने की संभावना है. इंग्लैंड ने खास तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए घास वाली पिच की मांग की है, इसलिए यहां नई गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण होगा. हालांकि पहली पारी की मुश्किल स्थिति और उसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी बेहतर होती जाएगी.
कैसा रहेगा मौसम ?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में मौसम साफ रहेगा. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है. पांचों दिन मौसम गर्म और धूप रहने का अनुमान है.
भारत के प्लेइंग-11 में हो सकता है एक बदलाव
लॉर्ड्स में भारत के प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय है. जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना होगा. भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ एक बार फिर नजर आ सकती है.
इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी
इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. चार साल बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वह जोश टंग की जगह खेलेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह