IND VS ENG 4th Test: मैनचेस्टर में कैसी होगी पिच, क्या है मौसम का हाल ?
भारतीय टीम ने इस मैदान पर नौ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे हैं.
IND VS ENG 4th test
IND VS ENG 4th test Pitch and Weather report: लॉर्ड्स में मिली करीबी हार और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में सीरीज में वापसी करने और ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली बार जीत हासिल करने उतरेगी. लॉर्ड्स में सीरीज में पहली बार भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए थे और और अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली बल्लेबाजी लाइन-अप को फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
मैनचेस्टर में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड ?
भारत ने यहां अभी तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे. टीम इंडिया को इस मैदान पर पहली जीत का इंतजार है. भारत को मैनचेस्टर में काफी कम खेलने का मौका मिला है, उसने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला था, इस मैदान पर भारत की तरफ से आखिरी शतक सचिन तेंदुलकर ने 1990 में लगाया था.
कैसी होगी पिच ?
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होती है, यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है, बॉल काफी सीम भी होती है, हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच स्लो हो जाती है, जिससे स्पिनर्स की भूमिका बढ़ जाती है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी मदद है.
मैनचेस्टर में कैसा है मौसम ?
मैनचेस्टर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और मैच के पांचों दिन हल्की वर्षा होने का अनुमान है. खेल के पहले दिन भी बारिश की संभावना है. तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. खेल के पांचवें दिन सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उप-कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज