बल्ले से तूफान मचाने वाले अभिषेक शर्मा कमाई में भी है काफी आगे, करोड़ों के हैं मालिक

इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 2, 2025 9:13 PM IST

Abhishek Sharma Networth: भारतीय टीम के स्टार युवा सितारे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बल्ले से तूफान मचाते हुए सिर्फ 37 गेंद पर शतक लगा दिया है. अभिषेक जिस तेज गति से रन बनाते हैं उतनी ही तेज गति से वह कमाई भी करते हैं.

अभिषेक तेज से रन बनाने के अलावा कमाई करने के मामले में भी सभी से काफी आगे हैं. वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. हम आपको भारत के इस उभरते सितारे की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.

पंजाब से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के शिष्य हैं. अभिषेक जब से आईपीएल से जुड़े हैं तब से उन्होंने कमाई के मामले में कई झंडे गाड़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ 10-12 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ की बड़ी धनराशि में रिटेन किया था. ऐसे में इस इनकम से उनकी नेटवर्थ में बंपर इजाफा हुआ है.

टीम इंडिया में खेलने के लिए भी अभिषेक को लाखों में मैच फीस मिलती है. इसके अलावा वह कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं. जिससे उनकी इनकम में काफी इजाफा होता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक ने अमृतसर के पौश इलाके में एक घर भी खरीदा है वहीं उनके पास BMW 3 Series की महंगी कार भी है. अभिषेक जिस तरह क्रिकेट में कामयाब हो रहे हैं उसे देखते हुए उनकी कमाई की गति भी काफी तेज होगी यह तय है.