चैंपिंयंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11, किसे मिलेगा मौका ?
भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा मोहम्मद शमी भी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापस आए है
(Image credit- @ImRo45 X)
Champions Trophy India Probable Playing 11 : 19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रविवार को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम की घोषणा की. भारतीय वनडे टीम में पहली बार यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. हालांकि प्लेइंग-11 में उनकी जगह को लेकर अभी तय नहीं है, क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित -गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
रोहिक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया गया है, ऐसे में जायसवाल का इंतजार बढ़ सकता है.
मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे यह खिलाड़ी
विराट कोहली नंबर तीन पर, वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नंबर चार और पांच पर खेलते नजर आएंगे. उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है, जो छठे नंबर पर दिखेंगे.
हार्दिक को मिल सकता है मौका
टीम में बतौर ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं.
इन पर होगा गेंदबाजी का जिम्मा
गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम चार रेगुलर गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी, जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज होंगे, वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर के कंधे पर होगा. अक्षर/सुंदर नंबर 8, कुलदीप यादव नंबर नौ, मोहम्मद शमी नंबर 10 और जसप्रीत बुमराह नंबर 11 पर नजर आएंगे.
क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी