IND vs ENG: सोनी लीव नहीं इस एप पर होगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का प्रसारण! जानिए पूरी डिटेल
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का लाइव डिजिटल प्रसारण सोनी लीव एप पर नहीं होगा.
India vs England Live Streaming Details: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जानी है. फैंस इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबला टीवी पर सोनी नेटवर्क के चैनल पर दिखाए जाएंगे लेकिन डिजिटल माध्यम की बात करें तो सीरीज के मुकाबले सोनी लीव एप प्रसारित नहीं किए जाएंगे.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच के सभी मुकाबले डिजिटल माध्य पर जियो हॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियो हॉटस्टार ने इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं.
हालांकि इसे लेकर अभी को आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हॉटस्टार ने इसके लिए सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क के साथ डिजिटल डील पूरी कर ली है. इसे लेकर दोनों नेटवर्क के बीच पिछले 1 महीने से बातचीत जारी थी.
अब रिपोर्ट्स के अनुसार आ रही खबरों के अनुसार यह समझौता हो गया है और सोनी नेटवर्क मैच की डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉट स्टार को सब लाइसेंस देने पर सहमत हो चुका है.
हालांकि सोनी ने अपने पास टीवी के राइट्स बनाकर रखे हैं. ऐसे में टीवी पर इस सीरीज के सभी मुकाबले सोनी के अलग-अलग चैनलों पर ही देख पाएंगे.
माना जा रहा है कि सोनी और जियो हॉटस्टार के बीच यह डील अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज तक लागू रहेगी. भारत को 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड में तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. इन सभी मैचों का डिजिटल प्रसारण जियो हॉटस्टार पर ही होगा.