IND vs PAK कब और कहां होगा महामुकाबला? मैच से पहले जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर दमदार मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल जानिए यहां.
IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से महामुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीम के बीच यह दमदार टक्कर दोनों देश के दिग्गजों के बीच होने वाली है जो इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.
कल भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच दमदार टक्कर होने वाली है. दोनं टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जुलाई को होना है. पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की कोई टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच में उतरेगी.
फैंस में मुकाबले को लेकर है नाराजगी
इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी नाराज भी नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर इन दो टीमों के बीच दमदार मुकाबले में फैंस भारत को पाकिस्तान को पीटता हुआ भी देखना चाहते हैं. मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों के बीच यह मुकाबला WCL 2025 में खेला जाएगा. यह मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
कहां देख पाएंगे यह बड़ी टक्कर?
भारत और पाकिस्तान के बीय इस मुकाबले की शुरुआत रात 9 बजे से होगी. इस मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी की जाएगी.
पिछले सीजन की चैंपियन है भारत
बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत कुल 6 टीम भाग ले रही है. भारत ने पिछले सीजन टूर्नामेंट जीता था और फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.