×

Champions Trophy: 12 साल का सूखा टीम इंडिया ने किया खत्म, खिताबी जीत के ये रहे टॉप-10 मोमेंट्स

भारत ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

India Champions Trophy Win Top 10 Moments: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 12 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक से लेकर भारतीय फिरकी के हमले तक यहां देखें ऐतिहासिक जीत के टॉप-10 मोमेंट्स.

1. फाइनल में रोहित का दिखा हिटमैन अवतार

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फाइनल मुकाबले में हिटमैन वाला अवतार नजर आया. रोहित ने इस मुकाबले में 83 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन बनाए.

2. वरुण ने फाइनल में भी चलाया चक्रव्यूह

वरुण चक्रवर्ती का चक्रव्यूह फाइनल में भी जारी रहा. वरुण ने खिताबी मुकाबले में 10 ओवर में 45 रन देकर विल यंग और ग्लेन फिलिप्स दो बड़े विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

3. कुलदीप बने फाइनल के किंग

भारतीय टीम के लिए इस मैच में कुलदीप यादव ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप ने पहले रचिन रविंद्र को और फिर केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाकर कीवी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर 2 विकेट लिए.

4. जडेजा रहे सबसे किफायती

भारतीय टीम के लिए फाइनल में सबसे किफायती रविंद्र जडेजा रहे. जडेजा ने खिताबी मुकाबले में 10 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 30 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नम किया.

5. ग्लेन फिलिप्स ने फिर किया कमाल

खिताबी मुकाबले को भारत ने जीता पर इसमें न्यूजीलैंड के कमाल के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने फिर से धमाल मचाया. फिलिप्स ने शुभमन गिल का हवा में रहते हुए असंभव सा कैच पकड़ा. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए.

6. अय्यर बने संकटमोचक

फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर भारत के लिए एक बार फिर संकटमोचक बने. अय्यर ने खिताबी मुकाबले में 48 रन की पारी उस वक्त खेली जब टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ रही थी.

7. अक्षर ने किया कमाल

अक्षर पटेल आईसीसी के एक और टूर्नामेंट चमके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अक्षर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत की जीत पक्की कर दी.

8. ब्रेसवेल ने अंत तक किया संघर्ष

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ब्रेसवेल ने आज बल्ले और गेंद दोनों से शानदार काम किया. ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर 3 चौके और 2 छ्क्के की मदद से 53 रन बनाए. ब्रेसवेल ने गेंदबाजी में भी अक्षर पटेल का अहम विकेट लिया.

9. केएल राहुल ने जीता दिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में केएल राहुल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उन्होंने सबका दिल जीत लिया. मुश्किल घड़ी पर बल्लेबाजी करने आए केएल अंत तक मैदान पर बने रहे और शानदार जीत दिलाई.

10. हार्दिक ने ऐतिहासिक जीत पर लगाई मुहर

चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत में हार्दिक पांड्या ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. हार्दिक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ पक्की कर दी.

trending this week