फुटबॉल के रंग में रंगी भारतीय टीम, मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ियों से की मुलाकात

भारतीय टीम के खिलाड़ी ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मुकाबले से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड की फुटबॉल टीम से मिली. इसकी तस्वीर सोेशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 20, 2025 10:13 PM IST

Indian Teem Meet Manchester United Team

Indian Team Meet Manchester United: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ जर्सी का आदान-प्रदान किया और कुछ हल्की फुल्की ‘ड्रिल्स’ (अभ्यास) के दौरान बातचीत की.

टीम इंडिया ने की मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉलर से मुलाकात

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘मैनचेस्टर में यूनाइटेड’ शीर्षक के साथ इस मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कैरिंगटन स्थित क्लब के ट्रेनिंग मैदान में उनके साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हैरी मैगुइरे के साथ नजर आए सिराज

एडिडास द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्टार डिफेंडर हैरी मैगुइरे को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

मैनचेस्टर में होगा अगला मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने के लिए मैनचेस्टर में है. लीड्स और लंदन में जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है जबकि भारत बर्मिंघम में विजयी रहा है. मैनचेस्टर यूनाईटेड के मुख्य कोच रूबेन अमोरिम और इस प्रसिद्ध क्लब के मुरीद भारतीय क्रिकेट टीम के गौतम गंभीर की एक साथ तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं.

फुटबॉल छोड़ सबने खेला क्रिकेटर

अन्य तस्वीरों में गिल ब्रूनो फर्नांडीस के साथ, सिराज अमद डायलो के साथ और जसप्रीत बुमराह मेसन माउंट और हैरी मैगुइरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों टीमों और उनके सहयोगी स्टाफ की एक संयुक्त तस्वीर भी सामने आई.

एक दूसरे की जर्सी किया गिफ्ट

कार्यक्रम की शुरुआत मैनचेस्टर यूनाइटेड के वरिष्ठ अधिकारियों और क्लब के दिग्गजों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई जिसके बाद दोनों टीमों के बीच जर्सी का प्रतीकात्मक आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान फुटबॉल और क्रिकेट के हल्के फुल्के अभ्यास के अलावा खिलाड़ियों और कोचों ने बातचीत की.